समस्तीपुरः उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 पर एक तेज रफ्तार कार पलट कर गड्डे में गिरने से 2 लोगों की मौत गई. हादसा किस वक्त हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.
बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों की नजर पानी में डूबे कार पर पड़ी तब इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो शवों को निकाला.मृतकों की पहचान जमालपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर शिवरेंद्र पासवान और उनके चालक के रुप में हुई है.इंस्पेक्टर शिवरेंद्र पासवान 1 दिन की छुट्टी पर घर मुजफ्फरपुर आए थे, लौटने के क्रम में यह हादसे का शिकार हो गए. गाड़ी से एक पिस्टल, कारतूस,15,000 से अधिक नगद रुपया और मोबाइल बरामद किया गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर, सदर अस्पताल भेज दिया गया है.