मधेपुरा: भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन यह राहत जानलेवा भी साबित हो रही है। बिहार में वज्रपात से दो व्यक्ति की जान चली गई। घटना मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा वार्ड संख्य 7 की है जहां वज्रपात की वजह से सुभाष यादव एवं संजय यादव घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों अपने खेत में मौसम को देखते हुए मक्का ढंक रहे थे तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही वे लोग पास के एक घर में छिपने के लिए चले गये। Madhepura Madhepura

यह भी पढ़ें – Double Murder के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मारी…
इसी दौरान घर के पास लगे एक ट्रांसफार्मर पर ठनका गिर गया जिसकी वजह से दोनों घायल हो गये। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुँचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। Madhepura Madhepura
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं…, 60 की उम्र में वकील साहब अपनी प्रेमिका के साथ हुए फरार…
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
















