Garhwa: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सोमवार को हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक 9 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास हुआ।
Garhwa: मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गणेश बैठा (55 वर्ष), निवासी डुमरिया गांव, सदर थाना क्षेत्र और छोटू रजक (27 वर्ष), निवासी तेनार गांव, मेराल थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। वहीं, घायल बच्ची अंजली कुमारी (9 वर्ष), मृतक छोटू रजक की पुत्री बताई जा रही है।
Garhwa: कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा बाजार छठ पूजा की खरीदारी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गणेश बैठा की मौके पर ही मौत हो गई। छोटू रजक और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां छोटू रजक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Garhwa: ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम
हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा-पलामू फोरलेन को जाम कर दिया और दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस बीच, ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Highlights
















