Monday, August 4, 2025

Related Posts

PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सिमडेगाः जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगराम पेट्रोल पंप के पास 23 नवंबर को पोकलेन मशीन को जलाने मामले में पुलिस ने दो PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी सौरभ ने बताया कि कोलेबिरा मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को 23 दिसंबर की रात में अज्ञात लोगों के द्वारा जला दिया गया था।

1 वर्षों से कॉल कर लेवी के लिए डरा रहा था सुरेंद्र यादव

इस मामले में PLFI संगठन के कमांडर सुरेंद्र यादव के द्वारा जिम्मेदारी ली गई थी जो पिछले 1 वर्षों से लगातार कोलेबिरा बानो सिमडेगा क्षेत्र के व्यवसायों, ठेकेदारों को कॉल कर लेवी के लिए डरा रहा था।

कांड उद्वेदन एवं अज्ञात PLFI नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा एसडीपीओ एवं अंचल निरीक्षक बानो के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

देसी कट्टा के साथ कई सामान बरामद

जिसमें दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में कलिगा मुरकुंडा गुमला जिला निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ श्रवण गोप एवं डोलोंगसेरा बसिया निवासी देवलाल सिंह उर्फ देव कुमार सिंह शामिल है।

ये भी पढ़ें- JMM कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम आंदोलन

उनके पास से पिस्टल, जिंदा राउंड, 2 देसी कट्टा बोर का जिंदा राउंड, PLFI का पर्चा कर लेवी मांगने हेतु प्रयोग किया गया, मोबाइल, डायरी एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया है।

एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ गुमला एवं सिमडेगा के विभिन्न थाना में मामला दर्ज है। वहीं इस मामले में छानबीन की जा रही है, ताकि अगर इनमें अन्य लोग शामिल होंगे तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe