चाईबासा: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम और बरिसा खंडाइत को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से दो एके-47 राईफल,तीन मैग्जीन और 50 हजार नकद मिले है।
मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सोमा हेंब्रम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में होने की सूचना मिली थी।
वे सभी विकास कार्य को बंद कराने आये हुए थे, सभी ठेकेदारों से लेवी मांग रहे थे,सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी, और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, सोमा पर अभी 11 केस दर्ज है।