बांका: होली का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बिहार में शराब की तस्करी बढती जा रही है। शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर भी एक से एक हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। एक बार फिर Banka पुलिस ने एक वाहन से करीब 530 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोंघा थाना क्षेत्र के आमपुर निवासी धर्मेंद्र मंडल का पुत्र रवि कुमार और फेकन मंडल का पुत्र योगेश के रूप में की गई है।
Highlights
यह भी पढ़ें – Patna में सिविल सेवा अधिकारियों ने संगीत, नृत्य और नाट्य में दिखाया दम
मामले में Banka के पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि झारखंड की तरफ से शराब की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एक पिकअप को रोक कर जब जांच की गई तो उसमें सब्जी का खाली कैरट लदा हुआ था। जांच के दौरान उसके नीचे भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में शराबबंदी से पुरूष और महिलायें दोनों खुश, सीएम नीतीश ने कहा…