रांची में मूसलाधार बारिश से जलमग्न शहर, सड़कों पर भरा दो से तीन फीट पानी

रांची में मूसलाधार बारिश से जलमग्न शहर, सड़कों पर भरा दो से तीन फीट पानी

रांची: मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी रांची को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को रांची में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी। शाम से शुरू हुई बारिश रात 9 बजे के बाद फिर से शुरू हो गई और देर रात तक जारी रही। इस बारिश से शहर की सड़कों पर तालाब जैसी स्थिति बन गई, खासकर बड़ा तालाब और सेवा सदन रोड पर भारी जलजमाव के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

औघड़ बाबा आश्रम और सेवा सदन रोड पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे कई वाहनों के साइलेंसर में पानी घुस गया और वे बीच सड़क पर बंद हो गए। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों को धक्का मारकर निकालना पड़ा।

इसके अलावा, रातू रोड, मेकॉन से राजेन्द्र चौक और कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण से संबंधित सड़कों की खुदाई ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। पिस्कामोड़ से आईटीआई रोड तक कीचड़ भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले तीन दिनों तक झारखंड में बारिश जारी रहेगी। 14 सितंबर को भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

 

Share with family and friends: