बेरमो. तेलो स्टेशन से करीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से दो ट्रैकमैन की मौत हो गयी। दोनों ड्यूटी पर थे। इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से करीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दांदूडीह के समीप पोल संख्या सी-8/5 और सी-8/7 के बीच दो रेलवे ट्रैकमैन (पेट्रोलिंग मैन) ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना तेलो स्टेशन मास्टर के द्वारा गैंग मेन इंचार्ज एवं जीआरपी पुलिस को दी गयी है।