गुमला : गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा कोयल नदी से पुलिस और माइनिंग विभाग के संयुक्त छापेमारी में दो ट्रैक्टर को अवैध बालू लोड करते आज सुबह पकड़ा गया है. ट्रैक्टर चालक व मजदूर पुलिस को देखते ही फरार हो गए. दोनों ही ट्रैक्टर को थाना में लाया गया है. जहां पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
थाना के एसआई अभिनव कुमार ने इस संबंध में बताया कि माइनिंग और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी किया गया. कोयल नदी गुट्वा से अवैध बालू की उठाव की जा रही थी. चालक व मजदूर पुलिस की वाहन को देखते ही भाग गए. दोनों ट्रैक्टर थाना में जब्त है. दोषी ट्रैक्टर मालिक और चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: रणधीर निधि















