Ranchi : पुलिस के हत्थे चढ़े सुजीत सिन्हा गैंग के दो शातिर अपराधी, ओरमांझी गोलीबारी में…

Ranchi : पुलिस के हत्थे चढ़े सुजीत सिन्हा गैंग के दो शातिर अपराधी, ओरमांझी गोलीबारी में...

Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्की वर्मा उर्फ सशांक वर्मा उर्फ डेविल और आयुष राज उर्फ छोटू शामिल है। ये दोनों अपराधी ओरमांझी इलाके में गोलीबारी मामले में शामिल हैं।

Ranchi : ओरमांझी गोलीकांड के थे आरोपी

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुजीत सिन्हा गैंग के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टेक्निकल टीम के सहयोग से दोनों शातिर अपराधियों  को गिरफ्तार किया गया है। 22 नवंबर को ओरमांझी में बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी जावेद अंसारी और आजाद अंसारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि गोलीबारी की वारदात को कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। जबकि विक्की वर्मा और आयुष राज फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार विक्की वर्मा उर्फ डेविल ने ही पिछले साल चाईबासा जेल के बाहर फायरिंग करवाई थी।

 

Share with family and friends: