Ranchi: राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता एक गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिसमें बताया गया था कि कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
Ranchi: SSP के निर्देश पर कार्रवाई
सूचना के आधार पर रांची SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्बन हार्ट स्थित एक अर्धनिर्मित भवन में छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवक भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
Ranchi: कार्रवाई के दौरान हथियार बरामद
गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी कट्टा और एक लोहे का भुजाली बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। SSP चंदन सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
सौरभ सिंह की रिपोर्ट
Highlights