हवाई फायरिंग करनेवाले दो युवक गिरफ्तार 

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक कुमार सिंह (29 वर्ष) शामिल है. यह हटिया वीएलडब्ल्यू कॉलोनी गुरुद्वारा रोड का रहने वाला है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम सोनू सिंह उर्फ सोनू सरदार (27 वर्ष) है.

वह बसारगढ़ रोड नंबर 09 का रहने वाला है पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो गोली और वे मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी.

सिटी एसपी के अनुसार पुलिस की इस बात की सूचना मिली थी कि 25 अक्तूबर की रात हटिया में दो अपराधियों ने अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की है, इसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसके लिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

अपराधियों की तलाश के क्रम में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को दोनों आरोपियों को लोअर हटिया से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. अभिषेक के खिलाफ हथियार तस्करी के आरोप एक केस मुंगेर में और दूसरा केस रांची के गोदा थाना में दर्ज है.

वहीं दूसरी और सोनू सिंह के खिलाफ एक केस तुपुदाना ओपो में दर्ज है. इधर, पुलिस ने आरोपियों की हेकड़ी निकालने के लिए जेल भेजने से पहले हथकड़ी लगाकर जगन्नाथपुर थाने के बाहर रोड में घुमाया. इन दिनों रांची पुलिस का एक प्रचलन हो गया कि प्रमुख मामलों में गिरफ्तार अपराधियों को हथकड़ी लगाकर शहर भ्रमण कराया जाता है. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img