रांची: प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। रैली में देश के कई बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है.
उलगुलान न्याय महारैली के माध्यम से इंडिया गठबंधन झारखंड में चुनावी शंखनाद करेगा. रैली में पांच लाख लोगों के आने की संभावना है इसको लेकर जेएमएम ने व्यवाक तैयारी की है.
रैली को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसके अनूसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने महारैली में शामिल होने को लेकर सहमति प्रदान कर दी है.
महारैलह को लेकर शहर में पोस्टर बैनर लग गये है. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, सुनीता केजरीवाल, फारूख अब्दुला, उद्वव ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन व प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. इनके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी भी महारैली में हिस्सा लेंगे.