Uma Bharti: ‘भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया, मुझसे मोदी जी के दो वोट भी बढ़े तो मेरा सौभाग्य’

उमा भारती बोलीं कि - भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसलिए मैं भाजपा के लिए जब-जब जरूरत होगी, तब-तब चुनाव प्रचार के लिए खड़ी नजर आऊंगी। यदि मेरी वजह से आज मोदी जी के दो वोट भी बढ़ गए तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगी।

डिजीटल डेस्क : Uma Bharti भाजपा का फायर ब्रांड चेहरा रही हैं और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। पीएम मोदी के केंद्र सरकार के पहले टर्म में मंत्रिमंडल में भी रही थीं लेकिन बीते कुछ समय से राजनीति से खुद को दूर रखे हुए थीं। लेकिन अब अचानक वह लोकसभा चुनाव के दौरान वह फिर से मध्य प्रदेश पहुंची हैं और सियासी तौर पर अपनी सक्रियता दिखानी शुरू की है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी आस्था और लगाव को भावपूर्ण तरीके से बयान किया तो दीर्घा से जमकर तालियां बजीं। Uma Bharti बोलीं कि – भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसलिए मैं भाजपा के लिए जब-जब जरूरत होगी, तब-तब चुनाव प्रचार के लिए खड़ी नजर आऊंगी। यदि मेरी वजह से आज मोदी जी के दो वोट भी बढ़ गए तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगी।

उमा भारती ने कहा कि जब भाजपा ने इस उमा भारती के लिए इतना कुछ किया हो कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर सत्ता के गलियारे तक सम्मान दिया और आगे रखा तो फिर उसी भाजपा को जब जरूरत हो उसके लिए खुद का इस्तेमाल होने पर स्वाभाविक रूप से गौरव का बोध होता है।
फाइल फोटो

Uma Bharti बोलीं – ‘मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मेरा सदुपयोग करती है’

इसी क्रम में भाजपा की वरिष्ठ फायर ब्रांड महिला नेत्री Uma Bharti ने कहा कि जब भाजपा ने इस उमा भारती के लिए इतना कुछ किया हो कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर सत्ता के गलियारे तक सम्मान दिया और आगे रखा तो फिर उसी भाजपा को जब जरूरत हो उसके लिए खुद का इस्तेमाल होने पर स्वाभाविक रूप से गौरव का बोध होता है। भाजपा को इन चुनावों में मेरी जरूरत महसूस हुई तो इसी बगिया में सींचित और पल्लवित उमा इसके लिए क्यों न प्रचार में उतरे। भाजपा अगर उमा भारती का चुनाव में सियासी लाभ के लिए और सत्ता संग्राम में फतह के लिए सदुपयोग करती है, तो यह इस उमा भारती के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं। ऐसा सौभाग्य सबको नहीं मिलता।

उमा भारती ने इसी क्रम में कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी और इंदिरा जी की शहादत को हम भूल नहीं सकते हैं। लेकिन प्रियंका और राहुल इन दोनों की शहादत पर राजनीति करेंगे, यह गलत तरीका है। सारा देश और हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका उनकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है।
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार को पहुंचीं उमा भारती

Uma Bharti का कांग्रेस पर हमला – ‘इंदिरा-राजीव की शहादत पर राहुल-प्रियंका की राजनीति शर्मनाक’

Uma Bharti ने इसी क्रम में कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी और इंदिरा जी की शहादत को हम भूल नहीं सकते हैं। लेकिन प्रियंका और राहुल इन दोनों की शहादत पर राजनीति करेंगे, यह गलत तरीका है। सारा देश और हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका उनकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है। इसके बाद उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर भी तंज करते हुए कहा है कि वह विपक्ष में हैं, उनको आना चाहिए। लेकिन सवाल यह है कि लोग उन्हें वोट देंगे कि नहीं देंगे।  चुनाव का समय है तो दिखने तो आएंगे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी सभी लोग आए हैं। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वोट तो भाजपा को मिलने जा रहा है। Uma Bharti ने प्रियंका गांधी के मां के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी पलटवार किया है और कहा है कि कारगिल में कितने सैनिक शहीद हुए थे, सभी को पता है।

उमा भारती ने इसी क्रम में सिंधिया परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे तो भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया में प्राण बसते हैं।
फाइल फोटो

Uma बोलीं – ‘सिंधिया परिवार को भाजपा नहीं भूलेगी, ज्योतिरादित्य महाराज नहीं भाई-बेटा हैं’

Uma Bharti ने इसी क्रम में सिंधिया परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे तो भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया में प्राण बसते हैं। जब-जब हम कांग्रेस से पराजित हुए हैं, तब-तब हमें सत्ता में वापस लाने का काम सिंधिया परिवार ने किया है। जब कांग्रेस की सरकार गिराकर जनसंघ की सरकार बनवाई थी। वैसा ही काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।  जब कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनवाया। वह एक ऐसा चिराग हैं, जिसके आने से आज उजाला हो गया है। Uma Bharti ने कहा, वह बहुत सरल और विनम्र हैं। वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। वह महाराज नहीं वह भाई और बेटा है।

Uma Bharti बोलीं – ‘यौन शोषण समेत तमाम अपराधों पर भाजपा सरकार तुरंत एक्शन लेती है’

Uma Bharti ने प्रदेश में यौन शोषण के मामलों खासकर भोपाल और उज्जैन की घटना पर कहा कि यह चिंता का विषय है। सरकार तुरंत कार्रवाई करती है। हम किसी भी अपराधी को बचाने की चेष्टा नहीं करते हैं, जब कांग्रेस शासित राज्यों राज्यों में ऐसी घटना होती है, तब वह कोई भी बात नहीं बोलते हैं। लेकिन हमारी सरकार तत्काल एक्शन लेती है। हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं, हमने शिवराज जी की सरकार में फास्ट ट्रैक बनाया, ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा और जल्दी सजा दी जा सके।

Share with family and friends: