Thursday, July 31, 2025

Related Posts

बेलगाम अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, वाराणसी रेफर

कैमूर : कैमूर में दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारी। घायल दुकानदार को बनारस रेफर किया गया। दुकानदार बर्तन की दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है। मामला कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली का है। बर्तन की दुकान बंद कर अपने घर के लिए जा रहे दुकानदार को अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनके बाइक को ओवरटेक कर मिरिया गांव के पास पीछे से गोली मार दिया।

बेलगाम अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, वाराणसी रेफर

गोली दुकानदार को पीछे पीठ में लगी है

आपको बात दें कि गोली दुकानदार को पीछे पीठ में लगी है। जो बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी रामेश्वर सेठ के पुत्र युधिष्ठिर सेठ बताया गया है। गोली से घायल व्यक्ति के भाई भीम सेठ ने बताया कि दुकान बंद कर हम लोग बाइक से घर आ रहे थे। तभी अपाची बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर ओवरटेक कर पीछे से उनके पीठ में गोली मार दिया जहां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची जहां इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घटना के कारण का नहीं चला पता।

यह भी पढ़े : पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe