मधेपुरा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और स्थानीय आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के पीए उत्तम यादव की पुत्री राखी कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया गया कि मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय में ट्रक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर के बाद राखी और बस के उपचालक की मौत हो गयी, जबकि एक लोग घायल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा से भागलपुर जाने वाली सड़क एसएच 58 पर पुरैनी के डुमरैल चौक के निकट भागलपुर की तरफ से आ रहा गिट्टी से लदा ट्रक सड़क के मोड़ पर सामने से आ रहे बालू से लदे ट्रैक्टर को नही देख पाया और टकरा गया.
टक्कर को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचलते हुए सड़क किनारे घर से टकरा गयी. इस हादसे में राखी अपनी दादी को बस पकड़ाने बस स्टैंड आई थी. वह दादी को बस पर चढ़ा कर सड़क किनारे खड़ी थी. वही इसमें एक अन्य मृतक बस का उपचालक बताया जा रहा है. जिसका नाम रंजीत राम है जो पुरैनी प्रखंड के छपरा पंचायत का निवासी बताया जा रहा है. जबकि घायल का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय पुरैनी पीएचसी में कराया जा रहा है.
देवघर हादसे के बाद राजगीर में बढ़ी सतर्कता, लगातार की जा रही है रोपवे की निगरानी