पटनासिटी की घटना , एक की मौत
बिहार में अपराधिक घटना रुकनें का नाम नहीं ले रहा हैं. वही बिहार की राजघानी पटना भी इससे अछुता नहीं हैं.ताजा मामला ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास की है जहां अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सड़क के किनारे खड़े ट्रक के चालक और और उसके बेटे को गोली मार दी है। जिसमें एक की मौत हो गई है और एक को घायल अवस्था में इलाज हेतु एनएमसीएच भेजा गया है. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बाईपास थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जूट गई हैं.
पढ़े इसे भी पूर्णिया में हादसा : स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिरी, 8 की मौत
बताया जाता हैं कि ट्रक यूपी के बरेली जिले की बताई जा रही है. ट्रक चालक और अपने बेटे के साथ बरेली से ट्रक में बैट्री लादकर पटना पहुंचे थे कि अपराधिक घटना का शिकार बन गए। हालांकि दिनदहाड़े और सरेराह इस घटना से पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती पेश की है. दोनों की पहचान हो गई है और इन दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है