Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

काम जारी रखने पर अड़ा मजदूर तो लाठी-डंडे से पीटने लगे साथी

बोकारो: कंपनी में काम करने को लेकर मजदूरों के दो गुट बन गए. एक गुट काम करना चाहता है वहीं दूसरा गुट काम को बाधित करना चाहता है. जब एक मजदूर काम करने पर अड़ गया तो दूसरे गुट ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. अब मामला थाने तक जा पहुंचा है.

मामला नीरज कंपनी का है. गेट पास नहीं बनने को लेकर कार्यरत मजदूरों में 2 गुट बंट गया है. एक गुट कंपनी के कामकाज को प्रभावित कर रहा है वहीं दूसरा गुट कंपनी में काम करना चाहता है. कंपनी में कार्यरत पप्पू कुमार शर्मा जब ड्यूटी जाने के क्रम में मनसा गेट पहुंचे तो वहां पर मौजूद पहले से दूसरे गुट के लोगों ने पप्पू कुमार शर्मा का रास्ता रोक लिया. उन्हें ड्यूटी नहीं जाने के लिए बोला गया. उन लोगों का कहना है कि काम करने नहीं जाना है क्योंकि हम लोगों का गेट पास नहीं बना है इसलिए तुमको भी काम पर नहीं जाना होगा.

पीड़ित मजदूर ने जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. आरोपियों ने उसके पास से 600 रुपये नकद और मोबाइल भी झपट लिया. पीड़ित ने वीरेंद्र महतो, सहदेव महतो ,मोहिन आलम जब्बार अंसारी और गोविंद महतो पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत माराफारी थाना में दर्ज कराई है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. पप्पू कुमार के मुताबिक इस घटना से पहले भी उन्हे जान से मारने की धमकी मिली है और बोला गया है कि परिवार वालों को भी जान से मार दिया जायेगा.

रिपोर्ट- चुमन कुमार

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe