नौबतपुर: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में आहर में डूब कर चाचा भतीजा की मौत हो गई। चाचा भतीजा की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नौबतपुर के पिपलावा थानांतर्गत कररिया दरियापुर गांव की है जहां जमीन देखने गए चाचा भतीजा की आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान पटना के राजा बाजार के रहने वाले चाचा मो जलाल और भतीजा मो राजा अंसारी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार दोनों चाचा भतीजा जमीन देखने गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान मृतक जलाल आहर में हाथ पैर धोने लगे और वह फिसल कर पानी में चला गया। पानी में चाचा को डूबता देख भतीजा बचाने के लिए गया और वहीं दोनों की डूब कर मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Munger में खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था से नाराज लोग उतरे सड़क पर, किया…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
NAUBATPUR NAUBATPUR
NAUBATPUR