Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

चाचा को भतीजा ने ही मारी थी गोली, पुलिस ने 3 सगे भाई को किया गिरफ्तार

सासाराम : खबर रोहतास जिला से है जहां पिछले महीने के 15 मई को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा में एक आभूषण कारोबारी पंचरत्न सेठ को उसके भतीजा रवि कुमार ने ही गोली मारी थी। जिससे पंचरतन सेठ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह खुलासा रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने किया है। उन्होंने कहा है पैसे के लेनदेन के मामले में कारोबारी पंचरत्न सेठ के भतीजा रवि कुमार ने ही अपने अन्य दो भाइयों के सहयोग से वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ कीमती आभूषण भी लेकर यह लोग भाग गए थे। जिसकी पुलिस जांच कर रहे हैं।

आभूषण कारोबारी को दुकान में घुसकर गोली मारी गई थी – SP रौशन कुमार

एसपी रौशन ने बताया कि दिनदहाड़े नासरीगंज में आभूषण कारोबारी को दुकान में घुसकर गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस कांड को काफी गंभीरता से लिया। पूरे मामले की जब गहनता से जांच की गई तो यह पता चला कि पंचरत्न सेठ का भतीजा ने हीं पैसे के लेनदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था। बताया गया कि पहले रवि कुमार और पंचरत्न सेठ मिलकर आभूषण का कारोबार करते थे। बाद में पैसों को लेकर ही कुछ विवाद हुआ और जिससे दोनों अलग हो गए थे। इसी विवाद में यह वारदात हुई है।

यह भी देखें :

रवि कुमार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने अन्य दो भाइयों का भी सहयोग लिया – SP

एसपी का कहना है कि बड़ी बात यह है कि रवि कुमार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने अन्य दो भाइयों का भी सहयोग लिया। पुलिस ने तीनों सगे भाई रवि कुमार, नितीश कुमार और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रवि की गिरफ्तारी गयाजी जिला से हुई है। उसी के निशानदेही पर उसके अन्य दो भाइयों की गिरफ्तारी हुई है। इसके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा, खोखा और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े : दलित परिवार के साथ मारपीट के आरोप में नोखा के जिला पार्षद व जन सुराज के नेता मेलू मिश्रा गिरफ्तार…

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe