रात के अंधेरे में बेकाबू हाइवा ने मचायी आतंक, कई लोगों को किया घायल, भीड़ ने धर दबोचा

दरभंगा : दरभंगा शहर की सड़कों पर मंगवलार की देर रात एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब कहर बरपाया। बिना रोक टोक हाइवा चालक फूल स्पीड से शहर की सको पर तकरीबन तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय की और सामने जो भी आता उसे टक्कर मार भागता चला जा रहा था। अनियंत्रित इस हाइवा में कई लोग भी जख्मी हुए। एक जख्मी व्यक्ति को हमारे कैमरे ने कैद किया। जिसे एक टोटो पर लाद कर लोगों ने इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला।

Goal 4 22Scope News

लोगों ने जब पिछा किया तो चालक बिंदास होकर भागा रहा था हाइवा

आपको बता दें कि चालक की ऐसी हरकत देख कई लोग बाइक से हाइवा का पीछा भी कर रहे थे। ऐसे में चालक घबरा कर गाड़ी की गति और बढ़ा दिया और बिंदास सड़कों पर भागता रहा। अंततः लहेरियासराय थाना इलाके के रहमगंज मोहल्ले में सामने से आ रही एक ट्रक के कारण आखिरकार हाइवा गाड़ी थोड़ी धीमी हुई। वैसे ही पीछे-पीछे चलने वाले लोग हाइवा चालक को पकड़ लिया और गाड़ी से उतार वहीं बीच सड़क पर जमकर लात घुसों से उसकी धुनाई की। करीब आधे घंटे तक लोगों ने हाइवा चालक और उपचालक की धुनाई की जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया। चालक का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया। मरणासन हाल देख कुछ लोगों को चालक पर दया आई तो उसकी जान बचने की कोशिश की गई।

पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला

इस बीच घटना की सूचना दरभंगा पुलिस को भी मिल गई। पुलिस भी दूसरी तरफ से घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन उग्र भीड़ को देखते पुलिस भीड़ के बीच जाने से बचती रही। जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर भीड़ के कुछ लोग खुद चालक को मरणासन हाल में पुलिस को सौंपा। तब जाकर पुलिस ने घायल चालक और उपचालक को दरभंगा अस्पताल इलाज के लिए भेजा। चालक को जैसे ही पुलिस अस्पताल ले गई भीड़ अचानक हाइवा ट्रक पर हमला बोल दिया और हाइवा गाडी में जमकर तोड़फोड़ किया। हालांकि मौके की नजाकत को समझते घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार खुद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया। बिना देरी किए मौके से हाइवा गाड़ी को घटनास्थल से हटा दिया। इसके बाद लोंगो को भी वह से हटा दिया गया।

अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को मारी टक्कर – स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों की माने तो यह अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को टक्कर मारी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ा फिर उसकी पिटाई की। वहीं दरभंगा सदर के एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और हाइवा चालक को साथ मारपीट की गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक ने अनियंत्रित तरीके से हाइवा को चलाया जिसमें कुछ लोग भी घायल हुए हैं। घटना के पीछे का कारण की जांच होगी अभी बहुत ज्यादा डिटेल नहीं है। वहीं अस्पताल में इलाजरत हाइवा चालक की पहचान सौरभ कुमार और उपचालक सूरज कुमार के रूप में की गई है। दोनों ने अस्पताल में अपना पता नारायणपुर भागलपुर का रहने वाला बताया है।

यह भी पढ़े : वाहन चेकिंग के दौरान NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, DTO के ESI की मौत, दो गंभीर रूप से घायल…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img