कटिहार : मोहर्रम जुलूस के शक्ल में बेकाबू भीड़ ने स्कॉर्पियो सवार लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 मुसापुर के पास हुई।
बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो सवार लोग पुर्णिया से इलाज करवा कर लौट रहे थे, इसी दौरान भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी में सवार लोगों का नकद और मोबाईल लूट लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।