बोकारोः बोकारो जिले के सेक्टर 12 के सेक्टर मार्केट के पास एक अनियंत्रित कार ने गुमटीनुमा दुकान में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गुमटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा दुकान में रखे गए हजारों के सामान नष्ट हो गये हैं।
हजारों के माल की क्षति
खुदा का शुक्र था कि घटना में किसी जान की क्षति नहीं हुई है। लेकिन हजारों के माल की क्षति बताई जा रही है। घटना सेंटर मार्केट के शिव शांति स्वीट्स के पीछे की बताई जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के लिए एसआईटी गठित
कार चालक सेक्टर 12 के क्वार्टर नंबर 1133 के रहने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी टाटा टीयागो है जिसका नंबर jh09BD/8085 है। दूसरी तरफ गाड़ी के आगे का बम्फर, बोनेट भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर मारने के बाद चालक मौके पर से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।