Ranchi: दीपावली से पहले राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों को उपहार दिया है। रांची जिला में योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को अक्टूबर महीने की तक की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, मंजूनाथ भजन्त्री निर्देशानुसार राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत जिले में कुल 2 लाख 39 हजार 481 लाभुकों के बैंक खाते में पेंशन राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते में (एक-एक हजार रुपये) कुल 23 करोड़ 94 लाख 81 हजार की राशि का भुगतान किया गया है।
Ranchi: अक्टूबर में लाभुकों की संख्या
- मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 338
- एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 412
- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 172888
- मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47446
- स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना – 18390
- ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 7
Ranchi: बैंक खाते से आधार सीडिंग अनिवार्य
राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत रांची जिले में लाभुकों को इस वर्ष अक्टूबर माह की पेंशन राशि का बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया है। जिन लाभुकों को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा योजना अंतर्गत सभी लाभुकों से अपने संबंधित प्रखण्ड/अंचल में भौतिक सत्यापन कराने का अनुरोध किया गया ताकि उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।
Highlights