बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, आपसी विवाद है घटना की वजह
कटिहार : कटिहार में दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की हत्या की खबर से सनसनी मची है। घटना का मुख्य कारण आपसी वजह बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। कटिहार में अपराधियों ने बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक के पास अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर अमरेश चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अमरेश चौधरी सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला के रहने वाले थे और प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़े थे।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, छानबीन जारी
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में पुलिस आपसी विवाद को इस हत्या की बड़ी वजह मान रही है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़े : सोनपुर में सुतीहार से काटसा मार्ग के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण को स्वीकृति, 19 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights