Dhanbad : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे धनबाद,साथ मे सांसद ढुलू महतो भी पहुंचे।
भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत। यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा है.
मंत्री दिल्ली से विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचें, रांची से विशेष विमान से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचें।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,एयरपोर्ट से कोयला मंत्री का काफिला कोयला नगर स्थित शहीद चौक के लिए होगा रवाना,शहीद चौक पर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
केंद्रीय कोयला मंत्री कोयला नगर स्थित पंचवटी पार्क का उद्घाटन करेंगे,पौधरोपण कर बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनी के कुल 300 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, इसके पश्चात मंत्री बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे.एयरपोर्ट पर बीसीसीएल सीएमड़ी समेत बीसीसीएल के तमाम अधिकारी, भाजपा नेता गण मौजूद.
Report : Raj Kumar Jaiswal
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी
Highlights