रांची : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक आज से शुरू हो रहा है. दो दिनों के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश भर से आदिवासी नेता पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा कार्निवाल हॉल डिबडीह स्थित कार्यसमिति बैठक परिसर में सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण के पश्चात उद्धघाटन का कार्यक्रम शुरू होगा. भाजपा के आदिवासी केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय नेता, सांसद व विधायक पहुंचेंगे. कार्यसमिति की बैठक का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंड, राष्ट्रीय संगठक बीएल सतीश और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव उद्घाटन करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव ने कहा कि मोर्चा की रांची में 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली कार्यसमिति बैठक ऐतिहासिक होगी. बिरसा मंडप कार्निवाल हॉल डिबडीह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समीर उरांव ने कहा कि इसको लेकर कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर तैयारी पूरी कर ली है. पूरे रांची में बैनर-फ्लेक्स, फूल मालाओं, झंडों एवं महापुरुषों के कटआउट से शहर पट गया है. बिरसा चौक सहित सभी प्रमुख चौकों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश भर के जनजाति महापुरुषों का चित्र शहर भर में लगाया गया है. देश भर के अलग-अलग राज्यो से प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं.
इस दौरान अलग-अलग राज्य की जनजाति संस्कृति, परिधान, नाच-गान, खान-पान की झलकियां दिखेगी. बिरसा चौक सहित सभी प्रमुख चौकों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश भर के जनजाति महापुरुषों का चित्र शहर भर में लगाया गया है. उन्होंने कार्यसमिति बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में भाग लेने राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न राज्यो के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण, जनजाति सांसद एवं विधायक सहित कुल 200 प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं.
बैठक में जनजाति संस्कृति, पारंपरिक जनजाति भोजन, नाच-गान, वेशभूषा के साथ प्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री सह मोर्चा प्रभारी दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री भारती पवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह जी उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट : मदन सिंह