Manish Sisodia को जमानत मामले में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा…

Manish Sisodia

पटना: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। उनके जेल से निकलने के बाद एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगा कर जेल भेजने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ न्याय व्यवस्था पर भरोसा भी जता रहा है। इसके साथ ही विपक्ष दावा कर रहा है कि विपक्ष के जितने भी नेता जेल में हैं सब झूठे आरोप में हैं और सब बाहर आएंगे।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि यह क़ानूनी प्रक्रिया है और मनीष सिसोदिया को जमानत भी क़ानूनी प्रक्रिया के तहत ही मिला है। वह जेल भी क़ानूनी प्रक्रिया से ही गए थे। इस मामले में कुछ भी भाषण देना और राजनीतिक बातें करना उचित नहीं है। क़ानूनी प्रक्रिया में कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है। वहीं आरक्षण के मामले में जीतनराम मांझी ने कहा कि कोटा में कोटा दो बात है। हम मंत्रिमंडल में थम क्रीमी लेयर नहीं होना चाहिए हम भी इस पर सहमति जताते हैं। मामले में हमने प्रधानमंत्री से भी बात की है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  प्रशांत किशोर पर CPI M विधायक का तंज, न तो आंदोलन किया और न ही…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Manish Sisodia Manish Sisodia

Manish Sisodia

Share with family and friends: