Thursday, July 3, 2025

Related Posts

गढ़वा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विधायक सत्येंद्र तिवारी ने गिनाईं जिले की समस्याएं और रखीं बड़ी मांगें

गढ़वा : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के गढ़वा आगमन पर आयोजित एक जनसभा के दौरान स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी ने जिले की विकासात्मक समस्याओं को जोर-शोर से मंच से उठाया। विधायक ने गढ़वा को देश का एकमात्र ऐसा जिला बताया जहां आज भी एक भी कल-कारखाना नहीं है और बेरोजगारी चरम पर है।

विधायक ने कहा कि गढ़वा देश के 22 आकांक्षी जिलों में शामिल है, लेकिन आज भी बुनियादी सुविधाओं और रोजगार की घोर कमी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि जिले में कोई व्यवसायिक या औद्योगिक इकाई स्थापित की जाए, जिससे यहां के युवाओं को रोज़गार मिल सके और पलायन पर अंकुश लगे।

गढ़वा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी :

विधायक ने मंच से कहा— “गढ़वा में सीडी रेशियो मात्र 43% है, जिससे स्पष्ट होता है कि यहां के लोगों को बैंक से लोन तक नहीं मिल पाता। यही कारण है कि गढ़वा का पैसा बाहर के राज्यों में चला जाता है।” उन्होंने झारखंड सरकार पर भी वित्तीय कुप्रबंधन और झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो महिलाओं को वादा किए गए ₹2500 की राशि मिल रही है और न ही वृद्धा व विधवा पेंशन समय पर वितरित हो रही है।

विधायक ने गडकरी को गढ़वा बाईपास निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि – “यह बाईपास पहले केवल एक चुनावी वादा हुआ करता था, लेकिन आपके प्रयासों से यह अब हकीकत बन गया है।” उन्होंने आग्रह किया कि गढ़वा के लिए एक दीर्घकालिक औद्योगिक योजना बनाई जाए।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और मंच से आम जनता की पीड़ा को सीधे केंद्रीय मंत्री के सामने रखा गया।