Ranchi Desk : कृषि, ग्रामीण विकास, ICAR और लैंड रिसोर्सेज, इन चारों विभागों के बजट (Budget) पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्री और आला अधिकारी मौजूद रहे।
अगला कृषि और ग्रामीण विकास का बजट कैसा आना चाहिए इस पर किसानों, प्रोसेसिंग का काम करने वाले लोगों और स्टेक होल्डर्स के साथ व्यापक चर्चा की।

Budget को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान रिसर्च में, कृषि के क्षेत्र में, अनुसंधान के क्षेत्र में और क्या-क्या होना चाहिए, इस पर व्यापक चर्चा की गई और उसी आधार पर वित्तमंत्री जी से भेंट कर बजट में इन विभागों के लिए क्या और बेहतर हो सकता है, उसके सुझाव दिए।
Highlights