31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

एनटीपीसी पकरी बरवाडी में केंद्रीय सचिव ने किया निरीक्षण

हजारीबाग : देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना का केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार एवं संयुक्त सचिव पियूष सिंह ने दौरा किया. इस दौरे में सबसे पहले दोनों अधिकारियों ने बानादाग रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया, जहां से देशभर के थर्मल पावर प्लांट में कोयला सप्लाई की जाती है.

ntpc1 3

विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान सचिव ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत कर आगे की प्लान को जाना. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करना होगा. बानादाग रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद वे दोनों कोल माइंस पहुंचे जहां उन्होंने झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने वाली महिला डंपर ड्राइवरों से मुलाकात की और उनके कार्यों के बारे में जाना.

ntpc12

दोनों अधिकारियों ने माइंस का भी किया निरीक्षण

ऊर्जा सचिव ने महिला डंपर ड्राइवरों के बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब समाज के लिए एक उदाहरण है. डंपर ड्राइवरों से मुलाकात के बाद दोनों अधिकारियों ने माइंस का भी निरीक्षण किया और उसकी विभिन्न बारीकियों को बखूबी समझा. निरीक्षण कार्य संपन्न करने के बाद वे एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की ऑफिस सिकरी पहुंचे, जहां उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण कर परिसर का जायजा लिया.

ntpc1234

एनटीपीसी: ये अधिकारी भी रहे मौजूद

इस दौरे में ऊर्जा सचिव एवं संयुक्त सचिव के अलावा एनटीपीसी के डायरेक्टर कमर्शियल चंदन कुमार मंडल, डायरेक्टर प्रोजेक्ट उज्जवल कांति भट्टाचार्य, क्षेत्रीय निदेशक पार्था मजूमदार के अलावे पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: शशांक शेखर

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles