शादी के मौके पर अनोखा डिजिटल शगुन, वीडियो हुआ वायरल

शादी के मौके पर अनोखा डिजिटल शगुन, वीडियो हुआ वायरल

पटना : शादी विवाह के मौसम में शगुन देने लेने का चलन बहुत पुराना रहा है। अक्सर शादी, जन्मदिन, यज्ञोपवीत और पार्टी समारोह आदि के समय मेहमानों के द्वारा आशीर्वाद (शगुन) के रूप में उपहार देने का प्रचलन रहा है। सोशल मीडिया पर शादी के मौके पर शगुन देने का वीडियो वायरल हो रहा है जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

Goal 7 22Scope News

सोशल मीडिया पर शगुन देना का Video वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर शगुन देना का विडीयो वायरल हो रहा है। वीडियो केरल के किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है जिसमें लड़की के पिता कन्यादान के अवसर पर अपने सर्ट की जेब में क्यूआर कोड चिपका कर धूमते दिख रहे हैं। आने वाले मेहमानों को सहज ही अपनी जेब पर चिपकी QR Code दिखाते है। जिसके बाद मेहमान स्कैन कर आशीर्वाद के रूप में राशि का भूगतान करते हैं।

डिजीटल भूगतान ने बदली स्थिति

सस्ते मोबाइल डाटा के कारण डिजीटल भूगतान की स्थिति की खासा इजाफा हुआ है। अब गांव-शहर की दुकानों पर ठेला खोमचा वालों के पास भी डिजीटल भूगतान की सुविधा उपलब्ध हो गया। खुदरा भूगतान के लिए भी लोग यूपीआई का सहारा ले रहे हैं। आरबीआई के आकड़ों पर गौर करे तो वर्ष 2025 की पहली छमाही में कुल 1572 लाख करोड़ की राशि में 1536 लाख करोड़ का भूगतान डिजीटल माध्यम से हुआ है।

ATM पर घटा बोझ, बैंकिग प्रबंधन का घटा बोझ

जहां डिजीटल भूगतान से लेन देन में आसानी हो रही है वही पैसा लेकर चलने से भी निजात मिला है। इसके कारण आरबीआई को नोट छापने और सिक्के छापने से भी मुक्ति मिलने की संभावना दिख रही है। एटीएम पर दिखने वाली लंबी कतार भी समाप्त हो गई है और कई जगह बैंक कंपनियों ने एटीएम को हटाना भी शुरू कर दिया है।

डिजीटल भूगतान के साथ ही बढ़ा फ्राड और डिजीटल एरेस्ट की घटनाएं

डिजीटल भूगतान के बढ़ते चलन के बीच इसके साईड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे है। इसका फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा डिजीटल फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है। वहीं बुजूर्गों को टारगेट कर डिजीटल एरेस्ट कर करोड़ों रुपए की उगाही करने की खबरें में आम हो गई है।

ये भी पढ़े : दुलारचंद हत्याकांड का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने, हो गया खुलासा,अब तक कुल तीन मामले दर्ज

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img