पुलिस की अनोखी पहल, पर्व त्योहार के मौसम में रात्रि में मिलेगी सुरक्षित बस सेवा
बेतिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अक अनोखी पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य पर्व-त्योहारों के दौरान भीड़ और रात्रि समय में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नगर क्षेत्र के लिए रात्रि बस सेवा की शुरूआत करे हुए सदर डीएसपी विवेक दीप और रक्षित डीएसपी देवानंद राउत ने दो बड़ी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लगातार संचालित रहेगी।
बेतिया पुलिस की यह पहल न केवल यात्रियों को राहत प्रदान करेगी बल्कि त्योहारों के समय लोग महसूस करेंगे सुरक्षित
आपको बता दें कि इस विशेष सेवा का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले यात्रियों, खासकर महिलाओं को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। मेला स्थल, पूजा पंडाल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यह सेवा उपलब्ध रहेगी। बेतिया पुलिस की यह पहल न केवल यात्रियों को राहत प्रदान करेगी बल्कि त्योहारों के समय सुरक्षित और सहज यातायात की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित होगी।
ये भी पढ़े : चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, एक साथ कई विभागों में तबादला
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights