चोरी का अनोखा तरीका, साधु का वेष धारण कर महिला से 10000 रुपए की ठगी

गुमलाः चोरी का अनोखा तरीका –  पूरे राज्य में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोर अब चोरी करने के नए-नए तरीके ढ़ूढ़ रहे है। इस दौरान खबर आ रही है कि गुमला जिले के पूसो थाना क्षेत्र के कुलकुप्पी महुआ टोली में साधु के वेश में ठगी करने वाले तीन ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

जानकारी के अनुसार 4 तारीख को महुआ टोली निवासी महिला चौठी देवी के घर पर तीन व्यक्ति आए हुए थे। उनमें से एक व्यक्ति ने खुद को उसके पति का भाई बताया। उसने अपना नाम सुक्रमान उरांव बताया। आज से करीब 12 साल पहले वह लापता हो गया था जिसके बाद वह वापस आया है।

चोरी का अनोखा तरीका – संयासी बन खुद को परिचित बताया

अब वह संयासी बन गया है। चौठी देवी ने जब उससे घर वापस आने के लिए पूछा तो उसने बताया कि जब 1000 साधुओं को भंडारा खिलाया जाएगा तब वह वापस आएगा। इसके लिए करीब 3 लाख रुपए लगेगें। इसके बाद महिला ने उसे 10000 रुपए दिये और कहा कि बाकी पैसा वह बाद में देगी। इसके बाद साधु वहां से चले गए।

उसके बाद गांववालों के द्वारा महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हुई है। जिसके बाद महिला ने थाने जाकर ठगी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों साधुओं को इलाके से ढ़ूढ़ कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 5000 रुपए कैश और अन्य सामान बरामद किये हैं। तीनों अपराधियों का नाम अरुण योगी, मोहम्मद फारूक और सफीरूद्दीन बताया। और ये पहले भी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे।

 

Share with family and friends: