बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही हैं जहां कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड नंबर-5 में अज्ञात अपराधियों ने एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच पिस्टल का खोखा बरामद किया है। वहीं कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि छावनी वार्ड नंबर-5 निवासी तुला के घर पर अज्ञात अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जाता है कि अंजूम आरा के चारों पुत्र बाहर रह कर काम करते हैं और फिलहाल घर में चार बेटियां मां के साथ रह रही है। अपराधियों के डर से परिवार का कोई सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि अचानक बाइक सवार अज्ञात अपराधी आए और फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने खिड़की पर गोलियां दागी हैं। खिड़की के छड़ से गोली टकराकर बाहर सड़क पर चली आई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि तुला मिया के घर पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हरेक बिन्दु पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बैरिया पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और एक बाइक
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट