आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल गांव पुल के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सगे भाइयों जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से सड़क किनारे आहार में जा गिरे। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं जख्मी युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पारस यादव का 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है एवं वह पेशे से चालाक है। जख्मी उसका बड़ा भाई राजेश कुमार है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट