आरा : जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया। इस हादसे में बाप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व. राम शरण गोंड़ के 58 वर्षीय पुत्र देव कुमार गोंड़ है एवं पेशे से किसान थे। जबकि जख्मी उनका 25 वर्षीय बेटा राज कुमार है। इधर मृतक के भतीजे जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने बेटे राज कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव अपनी बेटी शैल कुमारी की शादी का दिन रखने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान धमार मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिसमे उनके चाचा देव कुमार गोंड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनका चचेरा भाई राज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़े : छिनतई मामले में एक पुरुष समेत सात महिला गिरफ्तार
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट