बांका : अमरपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कजरेली मुख्य मार्ग पर स्थित तारा मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है घटना अमरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कटहरा गांव निवासी गुलशन कुमार स्कूटी से भागलपुर की ओर जा रहे थे।

एक अज्ञात ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी – प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी एक अज्ञात ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल…
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

