बेमौसम बारिश की मार ने किसानों की तोड़ी कमर

बेमौसम बारिश की मार ने किसानों की तोड़ी कमर

बिहार में मौसम की बरसात का असर तो आम जन जीवन पर पड़ा ही लेकिन इस बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ डाली है। बेमौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के फसल खेतों में ही गिर गए। जो किसान अपनी लहलहाती फसल को देख कर खुश हो रहे थे और अब फसल काटने की सोच रहे थे अचानक मौसम की करवट ने मानो उनकी कमर ही तोड़ डाली।

ये भी पढ़ें: आज भी भींगेगा बिहार, मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की दी चेतावनी

बिहार के करीबन सभी जिलों में मंगलवार से बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही तेज हवा और जगह जगह ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम की यह मार फसल नहीं झेल पा रही है और फसल खेतों में ही गिर गई है। बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल की हुई है।  अब किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि फसल बर्बाद हो गया तो आगे कैसे और क्या करेंगे फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बेमौसम बारिश

https://www.youtube.com/@22scopebihar

Share with family and friends: