Friday, September 5, 2025

Latest News

Related Posts

UP Budget 2025 की थीम वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूं बताई – मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक…

लखनऊ : UP Budget 2025 की थीम वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूं बताई – मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक…। विधानसभा में गुरूवार को UP Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने ही अंदाज में CM Yogi आदित्यनाथ सरकार की बजट-थीम शायरी पढ़ते हुए सुनाई।

सुरेश खन्ना ने UP Budget 2025 के आखिरी में कहा कि – ‘…हमारी सरकार प्रदेशवासियों को एक सुरक्षित, स्वस्थ, सभ्य और खुशहाल समाज मुहय्या कराने तथा प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

हमारा मानना है कि ‘…तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक/ मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक…’।

…मैं, माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के माननीय सदस्यों और प्रदेश की मंत्रिपरिषद् के अपने सभी माननीय सदस्यों का अत्यन्त आभारी हूँ, जिनके सहयोग एवं परामर्श से मैं बजट प्रस्तुत करने में सक्षम हो सका हूँ।

…इन्हीं शब्दों के साथ, मान्यवर, मैं वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट इस सदन में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश की जनता को समर्पित करता हूँ।’

युवाओं को ब्याजमुक्त लोन, छात्राओं को स्कूटी

UP Budget 2025 में CM Yogi का गिफ्ट के रूप में बजट में युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाने की अहम घोषणा की गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में कई बड़े एलान किए हैं। यूपी सरकार ने इस बजट में युवाओं को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की हैं।

युवाओं को नौकरियों के साथ स्टार्टअप और उद्योग के लिए ब्याजमुक्त लोन देने का प्रवाधान किया गया है। इसके अलावा राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों/चिकित्सा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों स्थापित करने के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है।

इस बजट में प्रदेश की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के संचालन केल ल‍िए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है। इसके अलावा प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के ल‍िए 50 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों को पूर्ण किये जाने के ल‍िए 52 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गई।

इसके अलावा छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इसके तहत रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अन्तर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने के ल‍िए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है। वहीं, विन्ध्यांचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के ल‍िए 50 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है।

यूपी विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान सीएम योगी संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।
यूपी विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान सीएम योगी संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।

प्राविधिक के साथ ही व्यावसायिक – कौशल शिक्षण पर फोकस…

पेश बजट में प्रदेश में डिप्लोमा स्तरीय 184 संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 36 राजकीय पालीटेक्निक निर्माणाधीन हैं। राजकीय पॉलीटेक्निकों में 251 स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की जा चुकी है। राजकीय पॉलीटेक्निकों में नवीन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित उन्नयन/सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

राजकीय पॉलीटेक्निकों में स्मार्ट क्लास रूम, प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण हेतु 10 करोड़ रुपये एवं प्रदेश में आर्टिफिशियल इन्टेली’ शिक्षा हेतु सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना के लिये 1 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है।

वर्तमान व आने वाला समय देश व प्रदेश के विकास की गति में तकनीकी के श्रेष्ठतम उपयोग का दौर होगा जिसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाये। वर्तमान में प्रदेश में 286 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं जिनमें विभिन्न व्यवसायों की 1,90,064 सीटें युवाओं के प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध हैं।

प्रदेश के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से 47 महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु महिला शाखा भी संचालित कराई जा रही है। प्रदेश में महिलाओं हेतु 12 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वतंत्र रूप से संचालित हो रहे हैं।

प्रदेश में विज्ञान पार्कों, साईंस सिटी तथा नक्षत्रशालाओं की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। आगरा में साईंस सिटी की स्थापना हेतु 25 करोड़ रुपये एवं वाराणसी में साईंस सिटी तथा नक्षत्रशाला की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

बजट पेश करने के बाद प्रेसवार्ता करते सीएम योगी
बजट पेश करने के बाद प्रेसवार्ता करते सीएम योगी

झारखंड – छत्तीसगढ़ से यूपी की कनेक्टिविटी होगी मजबूत…

CM Yogi की अगुवाई में प्रदेश सरकार के पेश UP Budget 2025 में साफ है कि Yogi सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों की कनेक्टिविटी को और मजबूत कर रही है। औद्योगिक विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे।

इनमें से 6.50 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रदेश में आ चुका है। बजट भाषण देने के क्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि – ‘…आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। 90.83 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 4837.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

…प्रवेश नियंत्रित छह लेन का यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन के पास इटावा के कुदरैल से शुरू होगा और फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई में समाप्त होगा। सरकार ने बजट में इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

…वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। 320 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 22,400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

…यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के अंतिम बिंदु प्रयागराज से शुरू होकर सोनभद्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर समाप्त होगा। इसका निर्माण होने के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सरकार ने बजट में इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।’

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe