UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल के सामने आई है. बिजनौर में एक 8 साल के बच्चे का जन्मदिन अंतिम दिन बन गया. मिली जानकारी के अनुसार, अलीमुद्दीन नामक एक व्यक्ति के घर में सभी 8 साल के बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे. अपनी जन्मदिन के अवसर पर बच्चा मोहल्ले में मिठाई बांट रहा था.
इस बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर वहां आ गया और दीवार से टकराया. इस दौरान दीवार के सहारे तीन लोग खड़े थे. तीनों लोग इस घटना में घायल हो गए. आनन-फानन में परिवार वाले घायल बच्चे को लेकर किरतपुर के कल्याणी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे के हालत को देखते हुए उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया. बिजनौर जाने के क्रम में बच्चे की मृत्यु हो गई.
UP Police का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश
UP News : गांव में मातम का माहौल
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. वहीं दोनों घायल महिलाओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद, घटनास्थल पर आकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
Highlights

























