यूपी में दहशत में है निर्वस्त्र कर पीटी गई विधवा, आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क : यूपी में दहशत में है निर्वस्त्र कर पीटी गई विधवा, आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई। यूपी के आगरा में होली पर डीजे की आवाज कम करने के लिए कहने पर नाराज लोगों द्वारा निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटी गई विधवा दहशत में है।

खासतौर पर पूरे मामले में पुलिस की उदासीनता और हुड़दंगियों के मनबढ़ अंदाज ने पीड़ित विधवा को अंदर से हिलाकर रख दिया है। वह घर से बाहर घटनास्थल वाले प्लाट अपने मवेशियों को चारा खिलाने एवं दूहने जाने में सकुचा रही है।

वजह यह कि पीड़िता के साथ दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले इसे देखते ही फब्तियां कस रहे हैं। दूसरी ओर, पूरे मामले में अभी तक आरोपियों के न पकड़े जाने को लेकर पुलिस का अपना तर्क है।

एसीपी पियूषकांत ने बताया कि रिपोर्ट में जो धाराएं हैं, उनमें सात साल से कम की सजा है। इनमें गिरफ्तारी नहीं होती है।

पीड़िता पर राजीनामे का दबाव…

आगरा में होली के दिन दोपहर बाद हुई घटना के बाबत देर से ही सही पुलिस ने FIR तो दर्ज कर लिया लेकिन आगे की कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पीड़ित विधवा दहशत में है कि आरोपीगण आगे भी कोई ऐसा लोमहर्षक कांड उसके साथ न कर बैठें।

अभी ही उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा गया और आगे ना जाने क्या हो? इससे पीड़िता दहशत में है। पुलिस ने अभी तक महिला का मेडिकल तक नहीं कराया है। इसी क्रम में चौंकाने वाली और व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला वाकया भी सामने आया है।

पीड़ित विधवा पर मामले को रफा-दफा कराने के लिए राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए फूहड़ फब्तियां कसते पीड़िता को आरोपी लानत भी भेज रहे हैं।

पीड़ित विधवा का आरोप है कि आरोपी राजीनामा के लिए गांव में पंचायत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है और आरोपी खुले घूम रहे हैं।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

…इसलिए निर्वस्त्र कर विधवा की आरोपियों की थी पिटाई

बता दें कि 22scope News ने इस घटना को बीते 16 मार्च को Publish किया था। इस घटना में होली पर यूपी के आगरा में तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर हुड़दंगियों ने विधवा पर हमला कर दिया था।

घटना बीते शुक्रवार शाम की है। आगरा के खंदौली के गांव नाई की सराय में होली पर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करना महिला को भारी पड़ गया। हुड़दंगियों ने विधवा के कपड़े फाड़ दिए और उसे बेल्ट से पीटा।

गांव के ही कुछ लोगों ने विधवा महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।

बाद में मामले और पूरे घटनाक्रम का वीडियो और फोटो वायरल हुआ तो प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो तुरंत FIR दर्ज कर लिया गया लेकिन तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

पड़ोसियों ने भी पीड़ित विधवा की नहीं की थी मदद…

FIR दर्ज करने वाली पुलिस टीम को पीड़ित विधवा ने बताया कि नाई की सराय क्षेत्र में वह होली के हुड़दंग खत्म होने के बाद शाम 5 बजे अपने प्लाॅट पर गई थी। वहां उसके मवेशी (दुधारू पशु) बंधे रहते हैं।

वहीं पर मोहल्ले के लोग तेज आवाज में साउंड सिस्टम – डीजे बजा रहे थे जिससे मवेशी पशु चौंक रहे थे और दूध दूहने में परेशानी हो रही थी। उसी कारण पीड़ित विधवा ने हुड़दंगियों से डीजे की आवाज तनिक कम करने की विनती तो हुड़दंगी भीड़ भड़क गई।

भड़के हुड़दंगियों ने विधवा के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद बेल्ट और डंडों बरसाने लगे। यह क्रम कुछ देर तक चला और विधवा चीख पुकार मचाती रही लेकिन पड़ोसियों ने भी नहीं बचाया। सूचना देने पर पीआरवी की गाड़ी पहुंची, मगर पुलिसकर्मी बगैर कार्रवाई के लौट गए।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

न्याय की गुहार लेकर पीड़ित विधवा मुढी पुलिस चौकी और खंदौली थाने पहुंचीं मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। थाना प्रभारी भी शिकायत न मिलने की बात कहकर पूरे मामले को टालते रहे। इसी दरम्यान कुछ लोगों ने पीड़िता के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

फिर तो मामले ने तूल पकड़ लिया और बाद जिले से जोनल अधिकारियों तक पहुंची तो पूरा अमला एक्शन में आया। बताया जा रहा है कि पीड़ित विधवा के पति का 5 साल पहले स्वर्गवास हो गया था।

इस घटना को पुलिस पारिवारिक रंजिश बता रही है लेकिन आरोपियों की तलाश में दबिश का क्रम जारी बताया जा रहा है लेकिन कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज पक्ष विपक्ष किन - किन मुद्दों पर करेंगे बहस ,सुनिए -LIVE
00:00
Video thumbnail
Jharkhand Weather : झारखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
05:12
Video thumbnail
22Scope | झारखंड विधानसभा का बजट सत्र LIVE | Jharkhand Budget Session
00:00
Video thumbnail
सदन में पक्ष विपक्ष के बीच किन मुद्दों पर हो रही है बहस देखिए- LIVE
01:22:25
Video thumbnail
सदन के बाहर क्या बोले जयराम ,चमरा लिंडा, स्वेता सिंह, पूर्णिमा साहू, दीपिका पांडे और जनार्दन पासवान?
01:55:00
Video thumbnail
दोगुने दाम में कौन खरीदा ई रिक्शा, प्रदीप यादव के सवाल पर हुआ बवाल
01:22:10
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज पक्ष विपक्ष किन - किन मुद्दों पर करेंगे बहस ,सुनिए -LIVE
02:23:42
Video thumbnail
सदन के 13वें दिन भी हंगामा , पक्ष- विपक्ष में जबरदस्त भिड़ंत LIVE | Jharkhand Budget Session
01:55:51
Video thumbnail
सदन में गरजे विधायक अमित महतो, अपने ही सरकार पर क्यों उठाए सवाल! LIVE | Jharkhand Budget Session
05:07:15
Video thumbnail
गढ़वा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुआ महोउत्सव का आगाज
01:03