Ranchi: रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस – रांची से रायपुर शिफ्ट किये गये यूपीए विधायकों ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
( Press Conference ) का आयोजन कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
साथ ही केन्द्रीय एंजेसियों (Central Agencies) पर भी निशाना साधा है.
रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस- कई गंभीर आरोप
इन विधायकों ने कहा कि भाजपा के द्वारा झारखंड में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
भाजपा किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाने पर आमादा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वालों में सुदीव्य कुमार, दीपिका पांडे सिंह,
कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल रहें.
एक के बाद एक तीन-तीन राजनीतिक घटनाक्रम
आज राज्य में आज तीन-तीन घटनाक्रम एक के बाद एक चलते रहें.
सबसे पहले तो यूपीए के एक प्रतिनिधि ने राज्यपाल से मुलाकात कर
जारी राजनीतिक अस्थिरता को दूर करने का आग्रह किया.
इनके द्वारा चुनाव आयोग की अनुशंसा के आलोक में
जल्द से जल्द निर्णय लिये जाने की मांग की गयी.
जिससे कि राज्य में ऊहोपोह की स्थिति समाप्त हो सके.
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द ही इस मामले में निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले
दूसरी ओर प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गयें.
आज की कैबिनेट की बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए
पंचायत सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया गया.
साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.
पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की जमानत याचिका खारिज
Highlights