लालू के TWEET पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, ‘लालटेन बुझ चुकी है अब उसका कोई वैल्यू नहीं, अब बिजली का जमाना है’

TWEET

पटना: चुनावी जनसभा से वापस लौटने दौरान पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव पर निशाना साधा साथ ही एनडीए के बहुमत का दावा भी किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कि लालू यादव ने ट्वीट किया है कि गुजरात वाया दिल्ली से बिहार आए एक शख्स ने लालटेन का प्रचार किया है तो इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालटेन तो कब की बुझ चुकी है अब कोई क्या प्रचार करेगा। अब वे विदेश से प्रचार करने के लोग को बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अब बिजली का जमाना है। लालटेन का अब कोई महत्व नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि हमने आज तक नामांकन के समय इतना बड़ा सभा नहीं देखा था लेकिन अररिया में नामांकन में इतने लोग जुटे। ऐसा लग रहा है कि लोग अभी से ही सोच के रखे हैं कि जीत दिलाना है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू जी के बहकावे में इतना दिन रह कर बिहार के लोगों ने देख लिया है। अब कोई उनके ऊपर भरोसा नहीं करने वाला है।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JDU-BJP पर हमलावर रहे तेजस्वी, कहा ‘लालटेन से नहीं तो क्या फूल से मोबाइल होगा चार्ज?’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

TWEET

TWEET
TWEET
TWEET

Share with family and friends: