कटिहार : सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने आशाकर्मी के ऊपर 6 हजार रुपये अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया. हालांकि इस मामले में सदर अस्पताल की डीएस ने कहा कि डॉक्टर एक ही है. इसलिए वह डिनर करने गए थे.
इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हुई थी. शहर के नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक के चानू देवी को रात में सदर अस्पताल में आशा सुलेखा देवी ने भर्ती करवाया था. परिजनों का आरोप है की उस दौरान कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और आनन-फानन में उसे रेफर कर दिया गया.
इस बीच आशा सुलेखा देवी द्वारा मरीज के परिजनों से रुपया मांगने का आरोप है. परिजनों का आरोप है कि रुपया नहीं दे पाने के कारण ही सदर अस्पताल में प्रसव पीड़िता का इलाज नहीं हुआ और बच्चे की मौत हो गई. उधर अस्पताल के उपाधीक्षक आशा शरण ने डॉक्टर नहीं होने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि 24 घंटा एक ही डॉक्टर ड्यूटी में रहने के कारण वह डिनर लेने गए हुए थे. लेकिन मामला कॉन्प्लिकेटेड होने के कारण पहले ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. अस्पताल की उपाधीक्षक ने आशा शरण आगे बताया कि जहां तक आशा कर्मी द्वारा रुपया मांगने का आरोप है. उस पर जांच की जाएगी.
रिपोर्ट : श्याम