UPS केंद्र सरकार की धोखे में रखने वाली योजना है – अखिलेश सिंह

UPS केंद्र सरकार की धोखे में रखने वाली योजना है - अखिलेश सिंह

पटना : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम केंद्र सरकार की धोखे में रखने वाली योजना है। इससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। आज प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार से अब उम्मीदें नहीं हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर जवाब देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन आदिवासियों के स्थापित नेता हैं चुनाव आते जाते हैं इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले बदलाव शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक सेल की जिम्मेदारी अब उमैर खान को दी गई है। आज प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने उमैर खान ने पदभार ग्रहण किया। उमैर खान ने कहा कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा। अब कांग्रेस का समय है।उमैर खान ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।

यह भी पढ़े : कॉरपोरेट आधारित बजट में बिहार के साथ छलावा – अखिलेश सिंह

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: