रांची: UPSC द्वारा CSE 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। आयोग ने हाल ही में आयोजित सीएसई प्रीलिम्स-2024 की आधिकारिक आंसर-की 21 मई को जारी कर दी है। यह आंसर-की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद सार्वजनिक की गई है।
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रीलिम्स के पेपर-1 में कुल तीन प्रश्नों को अमान्य कर दिया गया है और शेष 97 प्रश्नों के आधार पर अंक दिए गए हैं। जबकि पेपर-2 में एक भी प्रश्न को ड्रॉप नहीं किया गया है और सभी 80 प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। आयोग की परंपरा के अनुसार, सीएसई की आंसर-की पर किसी प्रकार का आपत्ति (ऑब्जेक्शन) दर्ज कराने का विकल्प नहीं होता, और यह केवल अंतिम परिणाम के बाद ही जारी की जाती है।
वहीं, यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
इस बार आयोग ने परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है। प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा (Mains) का आयोजन अगस्त 2025 में प्रस्तावित है। इसके अलावा आयोग वर्ष 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर चुका है, जिसमें आगामी साल की परीक्षा तिथियों का उल्लेख किया गया है।
कम पदों पर भर्ती:
सीएसई 2025 के माध्यम से इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम है, हालांकि भर्ती पदों की संख्या भविष्य में बढ़ाई भी जा सकती है, जैसा कि पूर्व में हो चुका है।