बनारस : काशी विश्वनाथ के पवित्र पावन धरती पर ऊषा श्रीराम कंपनी की शानदार मीटिंग बुलाई गई। जिसमें कंपनी के ब्रांच मैनेजर पियूष द्विवेदी, एसएस अनुज सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर दीपक विश्वकर्मा, टीएसएम प्रदीप पांडेय, टीएसएम मनीष पटेल और कंपनी के मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर अरविंद पाठक के द्वारा मीटिंग में मौजूद थे। मिस्त्री भाइयों को कंपनी के प्लान और प्रोडक्ट की क्वॉलिटी स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।
कंपनी ने मिस्त्री भाइयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सम्मानित मिस्त्री भाइयों में बहुत उत्साह देखने को मिला। ऊषा श्रीराम कंपनी के एमडी ज्ञान प्रकाश रूंगटा के बताए अनुसार अरविंद पाठक ने बताया कि मेरे मिस्त्री भाई कंपनी के नीव है। वहीं स्टार है मेरे कंपनी के डायरेक्टर हैं। हर सामान की पूरी गारंटी योजना को बताया गया।