पटना : पटना के बाईपास में तस्करी के लिए ले जा रहे दर्जनों पशुओं को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू कर स्थानीय थाना को सौपा, जबकि गाड़ी के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल हो गए। इस मामले को लेकर अगमकुआं में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में छूट गई है। रेस्क्यू किए गए सभी पशुओं को माल सलामी के गौशाला में रखा गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक कंटेनर में लगभग 65 पशुओं को ठुस ठुस कर बांधकर ले जाया जा रहा था। इसकी भनक पटना के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आधी रात को पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बाईपास से कंटेनर के ड्राइवर खलासी को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच मौका मिलते ही ड्राइवर और खलासी वहां से फरार हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी अगम कुआं थाने को दी।
सूचना मिलने के बाद अगम कुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पशुओं को अपनी हिरासत में लेकर मालसलामी के गौशाला में बांध दिया है। इस बात को लेकर अगमकुआं थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि लगभग 65 छोटे-बड़े पशुओं को रेस्क्यू किया गया है। सभी पशुओं को सुरक्षित मालसलामी स्थित गौशाला में देखरेख के लिए रखा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि रेस्क्यू किए गए पशुओं को पशु तस्कर कहां से लाकर कहां ले जा रहे थे।उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।