जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ : यूपी का पेश बजट 100 से ज्यादा देशों की GDP से अधिक, लक्ष्य है 1000 अरब की इकोनॉमी बनाना। गुरूवार को यूपी विधानसभा में पेश हुए बजट का खाका अर्थशास्त्रियों एवं कारोबारियों को एकबारगी चकित करने वाला है। और वे चकित भी हो रहे हैं।
यूपी भारत में एक नई आर्थिक शक्ति बनकर उभर रहा है। यह संदेश गुरूवार को युूपी विधानसभा में CM Yogi आदित्यनाथ की सरकार की ओर से वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर से पेश बजट में साफ झलकता है। यह बजट 8.08 लाख करोड़ है जो देश के आम बजट का 16 फीसदी है।
इसका लक्ष्य यूपी को 1000 अरब की इकोनॉमी बनाना है। बात केवल इतनी-सी नहीं है। इसे यूं समझें कि यूपी में CM Yogi की आदित्यनाथ की सरकार की ओर से पेश हुआ बजट की तुलना में दुनिया के 100 देशों की GDP भी नहीं ठहरती।
यानि दुनिया के 100 देशों की GDP पर भी यूपी का यह बजट अकेले भारी है।
बजट में झलकी यूपी की आर्थिक ताकत…
गुरूवार को विधानसभा में पेश बजट में यूपी ने खुद की आर्थिक ताकत का देश और दुनिया को अहसास कराया है। पेश हुआ यूपी का बजट देश के कुल बजट का करीब 16 फीसदी है। इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल बजट 50.65 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था जबकि आज पेश हुआ यूपी का बजट 8.08 लाख करोड़ रुपये का है।
यानि देश का बजट यूपी के बजट से 6 गुना से भी ज्यादा बड़ा है। देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की बात करें तो प्रदेश का एक दिन का बजट 2,216 करोड़ रुपये है। मतलब कि यूपी हर रोज 2,216 करोड़ रुपये खर्च करेगा। वहीं हर घंटे उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के डेवलपमेंट के लिए 92 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी।
विधानसभा में बजट पेश करते हुए गुरूवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि – ‘…यह 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। इससे राज्य की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। वित्त वर्ष 2025 में प्रदेश का बजट 7,36,437 करोड़ रुपये था। यह बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास तथा रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
…सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 1000 अरब की इकोनॉमी बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है। प्रदेश की GDP वित्त वर्ष 2025 में 27.51 लाख करोड़ रुपये यानी 317.5 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है।’

UP’s Budget Bigger Than Many Countries’ GDP: Uttar Pradesh’s budget is ₹8.08 lakh crore, surpassing the GDP of over 100 countries.
Targeting a $1 Trillion Economy: The government aims to make UP a $1 trillion economy.
Significant Share in National Budget: UP’s budget accounts for 16% of India’s total budget (₹50.65 lakh crore).
Daily and Hourly Expenditure: The UP government will spend ₹2,216 crore daily and over ₹92 crore per hour on development.
Focus on Economic Growth & Development: UP’s GDP is estimated to reach ₹27.51 lakh crore ($317.5 billion) in FY 2025.
Comparable to European Economies: UP’s economy is reaching the size of Portugal ($319 billion) and Hungary ($312 billion).
Larger Than Several Nations: UP’s economy surpasses Panama, Turkmenistan, Uruguay, Serbia, Belarus, Myanmar, and Macau.
Budget Theme: While presenting the budget, Finance Minister Suresh Khanna quoted—”You are only thinking of soaring clouds, but my eyes are set on the sun’s abode.”
Government’s Commitment: The budget is designed to strengthen UP’s economy, boost industrial growth, and generate employment.
यूरोप के पुर्तगाल के टक्कर में खड़ी हो गई यूपी की इकोनॉमी
यूपी CM Yogi आदित्यनाथ की सरकार की ओर से पेश बजट के आकार-प्रकार एवं इसमें उल्लेखित तथ्यों व आंकड़े पर नजर डालें तो पूरा परिदृश्य साफ हो जाता है। दुनिया में ऐसे 100 से ज्यादा देशों की सूची है, जिनकी GDP यूपी के बजट से कम है। यूपी के बजट का साइज डॉलर के हिसाब से देखें तो 93 अरब डॉलर से ज्यादा देखने को मिल रहा है।
खास बात तो ये है कि इतनी कीमत तो देश के 100 से ज्यादा देशों की भी नहीं है। पनामा से लेकर मकाऊ तक एक लंबी सूची है, जिनकी GDP उत्तर प्रदेश के सालाना बजट से भी कम है। IMF के अनुमान के अनुसार साल 2025 में पनामा की GDP 91.739 बिलियन डॉलर रह सकती है जबकि तुर्कमेनिस्तान की 83.883 बिलियन डॉलर, उरुग्वे की 82.605 बिलियन डॉलर, सर्बिया की 82.605 बिलियन डॉलर, बेलारूस की 73.129 बिलियन डॉलर, मयांमार की 64.284 बिलियन डॉलर और मकाऊ की GDP 55.587 बिलियन डॉलर है।
ईराक, ग्रीस, न्यूजीलैंड कतर आदि कई देश ऐसे हैं, जिनकी इकोनॉमी उत्तर प्रदेश की GDP से भी कम है। यानि यूपी की इकोनॉमी का साइज यूरोप के बड़े देशों में शुमार और दुनिया की 47वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी पुर्तगाल के बराबर आकर खड़ी हो गई है। IMF के अनुसार, साल 2025 में पुर्तगाल की इकोनॉमी 319 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है।
अगर साल 2024 के GDP के साइज की बात करें तो पुर्तगाल की इकोनॉमी 282.54 बिलियन डॉलर देखने को मिली थी। ऐसे में दोनों इकोनॉमी का साइज लगभग बराबर ही देखने को मिल रहा है। हंगरी की GDP का अनुमानित साइज 312 बिलियन डॉलर है जबकि पेरू की 294 बिलियन डॉलर।

यूपी के बजट की थीम – …मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक…
विधानसभा में गुरूवार को UP Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने ही अंदाज में CM Yogi आदित्यनाथ सरकार की बजट-थीम शायरी पढ़ते हुए सुनाई।
सुरेश खन्ना ने UP Budget 2025 के आखिरी में कहा कि – ‘…हमारी सरकार प्रदेशवासियों को एक सुरक्षित, स्वस्थ, सभ्य और खुशहाल समाज मुहय्या कराने तथा प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
हमारा मानना है कि ‘…तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक/ मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक…’।
…मैं, माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के माननीय सदस्यों और प्रदेश की मंत्रिपरिषद् के अपने सभी माननीय सदस्यों का अत्यन्त आभारी हूँ, जिनके सहयोग एवं परामर्श से मैं बजट प्रस्तुत करने में सक्षम हो सका हूँ।
…इन्हीं शब्दों के साथ, मान्यवर, मैं वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट इस सदन में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश की जनता को समर्पित करता हूँ।’
Highlights